29 April 2016

नशे और हथियार का बेमेल गठजोड़ !

दिनांक 28-04-16 को हिसार के सैनी मोहल्ला में शादी समारोह में एक दर्दनाक हादसा हो गया । 
रिबन काटने व बारात के स्वागत के दौरान किसी युवक से गफलत व लापरवाही से रिवाल्वर से फायर हो गया । फायर हवा में ना जाकर सीधा दूल्हे के माथे में जा लगा और दूल्हा पलक झपकते ही मौके पर ही गिर गया ,और एक प्राइवेट अस्पताल में अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । 

पीड़ित परिवार के लिए मेरी प्रार्थना के भगवान जल्द से जल्द इस दूल्हे को ठीक करे और इनके जीवन से छिन गयी ख़ुशी लौटाए। हालांकि मैं पीड़ित परिवार को निजी तौर पर नहीं जानता,परंतु समाचार पत्र में हादसे बारे पड़कर मन में पीड़ा हुई ।

कितनी विडम्बना है कि इतनी बड़ी कुरीति को समाज के प्रबुद्ध जन रोकने में नाकाम हैं ।
कितने ही हादसे इस तरह हो चुके, और ना जाने कितने इंतज़ार कर रहे हैं परंतु सभ्य समाज ना जाने किस बात का इंतज़ार कर रहा है । निर्दोष, निरीह लोग हादसों में अपनी जानें गवां रहे हैं ,कोई जीवन भर के लिए अपाहिज बनकर जीवन जीने को मजबूर है,सब किसी और की गलती का खामियाजा भुगतने को मजबूर । 
ये सब हो रहा है नशे और हथियार के बेमेल गठजोड़ के कारण, बाली उम्र के नवयुवक शादी  समारोह में नशे में धुत होकर 2/3 हथियार टांग कर घूमते आप ने आम देखे होंगे । 
ये भी होता है, के हथियार किसी और का होता है और उसे टांग कर रौब दिखाता कोई और घूमता नजर आता है ।अंत में ऐसी लापरवाही की कीमत कई परिवारों को चुकानी पड़ती है । 
मैं तो इतना ही सुझाव दे सकता हूँ के आप अगर किसी को रोक नहीं सकते तो कम से कम स्वयं ऐसे मंजर से दूर हो जाएँ क्योंकि सावधानी में ही सुरक्षा है ,ना जाने ऐसे फुकरों का अगला निशाना कोन बन जाए । 
धन्यवाद। 
विकास बिशनोई अधिवक्ता हिसार।

14 April 2016

नव वर्ष विक्रम संवत 2073 के उपलक्ष मैं न्यायालय परिसर में हवन का आयोजन !!!

दिनांक 08-04-2016, को भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वत 2073 के उपलक्ष में अधिवक्ता परिषद हिसार नें न्यायालय परिसर में हवन का आयोजन किया।इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों नें श्री कमल कान्त सेशन जज हिसार के नेतृत्व में हवन में समिल्लित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।श्री पुर्षोत्तम अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश,श्री SK शर्मा  अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश, की हवन के दौरान उपस्थिति उलेखनीय रही।इस आयोजन को सफल बनाने में बार एसोसिएशन हिसार का सहयोग सराहनीय रहा। बार अध्यक्ष श्री सुभाष मित्तल हवन में,यजमान की भूमिका में नजर आये।
            अधिवक्ताओं, बार एसोसिएशन के क्लर्क व अन्य कर्मचारियों ने भी हवन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । न्यायालय परिसर में आये आमजन नें भी हवन में आहुति डाल कर व प्रशाद ग्रहण करके नव वर्ष का स्वागत किया व् सभी के मंगल की कामना की।
            श्री कमल कान्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिसार नें इस अवसर पर हवन से पर्यावरण को होने वाले लाभों का जिक्र किया व अधिवक्ता परिषद के इस आयोजन की सराहना की। हिसार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुभाष मित्तल जी नें इस अवसर पर कहा के हवन से न केवल वातावरण की शुद्धि होती है अपितु इससे अंत:कर्ण की भी शुद्धि होती है ।
          अधिवक्ता परिषद हरियाणा के सचिव श्री राजेश जैन, हिसार शाखा के संरक्षक महोदय श्री SM आनदं, हिसार शाखा अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, महिला प्रमुख श्रीमती मीनू शर्मा,शाखा सचिव श्री सुरेन्द्र बेरवाल,सह सचिव श्री विकास बिशनोई,कोषाध्यक्ष श्री साहिल शर्मा, बार एसोसिएशन हिसार के सचिव श्री राजेश कालीरामना,श्री हरीश शर्मा अधिवक्ता,श्री मनमोहन राय अधिवक्ता, श्रीमती रीटा नागपाल अधिवक्ता,श्री अभिनव जैन अधिवक्ता,श्री नरेंद्र नांगरु,श्री नरेश वर्मा अधिवक्ता,श्री कुलदीप पंवार अधिवक्ता, श्री रवि श्योकंद,श्री अभिजीत सोनी, श्री मनोज कुश, श्री राजेन्द्र पंघाल, श्रीमती निशी भार्गव अधिवक्ता,श्री संदीप लाम्बा,श्री सुरत सिंह अधिवक्ता,श्री सतिन्दर घनघस अधिवक्ता, क्लर्क विनोद शर्मा,क्लर्क कृष्ण कुमार सोनी,कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू राघव, आदि की उपस्थिति सराहनीय रही
         इस अवसर पर अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों ने एकदूसरे को नव वर्ष की शुभकामनायें दी। सभी आगंतुकों के लिए जलजीरा शीतलपेय का आयोजन अधिवक्ता परिषद हिसार के सौजन्य से किया गया। अंत में प्रशाद वितरण के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।