01 October 2016

नवरात्र के उपलक्ष में हिसार न्यायालय परिसर में हवन का आयोजन !!!

नवरात्र के उपलक्ष में हिसार न्यायालय परिसर में हवन का आयोजन !!!

दिनांक 01-10-2016, को प्रथम नवरात्र के उपलक्ष में अधिवक्ता परिषद हिसार नें न्यायालय परिसर में हवन का आयोजन किया। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों नें श्री कमल कान्त सेशन जज हिसार के नेतृत्व में हवन में समिल्लित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।न्यायिक अधिकारी श्री मौहम्मद शकीर, श्रीमती तरन्नुम खान, श्रीमती अलका मलिक की हवन के दौरान उपस्थिति उलेखनीय रही।इस आयोजन को सफल बनाने में बार एसोसिएशन हिसार का सहयोग सराहनीय रहा। बार अध्यक्ष श्री सुभाष मित्तल हवन में,यजमान की भूमिका में नजर आये।
            अधिवक्ताओं, बार एसोसिएशन के क्लर्क व अन्य कर्मचारियों ने भी हवन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । न्यायालय परिसर में आये आमजन नें भी हवन में आहुति डाल कर व प्रशाद ग्रहण करके नवरात्रों का स्वागत किया व् सभी के मंगल की कामना की।
            श्री कमल कान्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिसार नें इस अवसर पर नवरात्र की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी व अधिवक्ता परिषद के इस आयोजन की सराहना की। हिसार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुभाष मित्तल जी नें इस अवसर पर नवरात्रों के शुभारम्भ पर सबके मंगल की कामना की ।
          अधिवक्ता परिषद हरियाणा के सचिव श्री राजेश जैन, हिसार शाखा के संरक्षक महोदय श्री SM आनदं, हिसार शाखा अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, महिला प्रमुख श्रीमती मीनू शर्मा,शाखा सचिव श्री सुरेन्द्र बेरवाल,सह सचिव श्री विकास बिशनोई,कोषाध्यक्ष श्री साहिल शर्मा, बार एसोसिएशन हिसार के सचिव श्री राजेश कालीरामना,श्री हरीश शर्मा अधिवक्ता,श्री मनमोहन राय अधिवक्ता, श्रीमती रीटा नागपाल अधिवक्ता,श्री अभिनव जैन अधिवक्ता,श्री नरेंद्र नांगरु,श्री समीर शिग,श्री नरेश वर्मा अधिवक्ता,श्री कुलदीप पंवार अधिवक्ता, श्री रवि श्योकंद,श्री अभिजीत सोनी, श्री मनोज कुश, श्री राजेन्द्र पंघाल, श्रीमती निशी भार्गव अधिवक्ता,श्री संदीप लाम्बा,श्री सुरत सिंह अधिवक्ता,श्री सतिन्दर घनघस अधिवक्ता, क्लर्क विनोद शर्मा,क्लर्क कृष्ण कुमार सोनी,कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू राघव, आदि की उपस्थिति सराहनीय रही
         इस अवसर पर अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों ने एकदूसरे को नवरात्रों की शुभकामनायें दी। सभी आगंतुकों के लिए चाय का आयोजन किया गया था।अंत में प्रसाद वितरण के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।



18 September 2016

कैथल बार एसोसिएशन बनाम जिला प्रशासन

 कैथल बार एसोसिएशन बनाम जिला प्रशासन

"जब न्याय के मन्दिरों में लोगों के हितों की पैरवी करने वाले वकीलों का ही प्रशासन के ऊपर से विश्वास उठ जाए तो सिस्टम पटरी से उतर जाता है। ऎसे में हर जुबान पर यही सवाल आता है कि अब इंसाफ कौन करे ?

हरी की धरा हरियाणा प्रदेश में वर्ष 1989 में अस्तित्व में आए कैथल जिले में ऎसा पहली बार है जब वकीलों को सड़को पर उतरना पड़ा हो।

इतिहास इस बात का साक्षी है कि जब भी किसी विषय को लेकर तनाव व् मनमुटाव के हालात पैदा होने की संभावना बनी तो वकीलों ने मिल बैठकर हर मसले का हल किया है।
आम जन, शासन और प्रशासन के बीच तालमेल बनाने में इस शिक्षित वर्ग की भूमिका को सब जानते है। इसके साथ ही जिले के विकास को पंख लगाने में ये सदैव आगे रहे।
जब भी पीएम, सीएम, मंत्रियों, सांसद, विधायक और आला अफसरान का जिले में दौरा हुआ तो बार एसोसिएशन ने वर्ग हितो के साथ साथ समग्र विकास की मांग जनहित के लिए उठाई। लेकिन वर्तमान में जिस तरह से सड़कों पर वकील वर्ग प्रशासन के विरुद्ध लामबंद है उसने सरकार को भी सोचने पर विवश कर दिया।
डीसी व् अन्य जिम्मेदार अधिकारियों के आवास पर बिजली नियमों की सरेआम उड़ रही धज्जियों का दर्पण वकीलों ने जनता के समक्ष पेश किया।
इस आईने को देख कर हर कोई हैरान है। प्रशासन की इससे बड़ी फजीहत शायद कोई और हो भी नहीं सकती। ये तो वही बात हुई कि दूसरों को नसीहत और खुद मियां फजीहत।
वकीलो का कहना है कि एक तरफ प्रशासन बिजली चोरी रोकने का ढोल पीट रहा है। जबकि स्वयं के आँगन में गड़बड़ी के गुल खिले है। यह आम जन के हितो से खिलवाड़ नही तो और क्या है ?
 ऐसा भी नही की मौजूदा हालातो में यह पहला मामला है बल्कि अनगिनत लोगों अपनी दर्द भरी दास्ताँ अधिकारियो की बेरुखी के कारण लेकर बैठा है।
अंतर सिर्फ इतना है कि वकीलों ने अपनी आवाज को बुंलद किया,जबकि कुछ लोग चुपचाप सब सह जाते है।
यह भी काबिले गौर है की वकीलों ने जिस तरह मुखर होकर अपनी आवाज को उठाया है वह कारवां न्याय की दहलीज पर जाकर रुकेगा या नहीं।"
साभार :- अधिवक्ता विपुल सिंगला कैथल




29 April 2016

नशे और हथियार का बेमेल गठजोड़ !

दिनांक 28-04-16 को हिसार के सैनी मोहल्ला में शादी समारोह में एक दर्दनाक हादसा हो गया । 
रिबन काटने व बारात के स्वागत के दौरान किसी युवक से गफलत व लापरवाही से रिवाल्वर से फायर हो गया । फायर हवा में ना जाकर सीधा दूल्हे के माथे में जा लगा और दूल्हा पलक झपकते ही मौके पर ही गिर गया ,और एक प्राइवेट अस्पताल में अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है । 

पीड़ित परिवार के लिए मेरी प्रार्थना के भगवान जल्द से जल्द इस दूल्हे को ठीक करे और इनके जीवन से छिन गयी ख़ुशी लौटाए। हालांकि मैं पीड़ित परिवार को निजी तौर पर नहीं जानता,परंतु समाचार पत्र में हादसे बारे पड़कर मन में पीड़ा हुई ।

कितनी विडम्बना है कि इतनी बड़ी कुरीति को समाज के प्रबुद्ध जन रोकने में नाकाम हैं ।
कितने ही हादसे इस तरह हो चुके, और ना जाने कितने इंतज़ार कर रहे हैं परंतु सभ्य समाज ना जाने किस बात का इंतज़ार कर रहा है । निर्दोष, निरीह लोग हादसों में अपनी जानें गवां रहे हैं ,कोई जीवन भर के लिए अपाहिज बनकर जीवन जीने को मजबूर है,सब किसी और की गलती का खामियाजा भुगतने को मजबूर । 
ये सब हो रहा है नशे और हथियार के बेमेल गठजोड़ के कारण, बाली उम्र के नवयुवक शादी  समारोह में नशे में धुत होकर 2/3 हथियार टांग कर घूमते आप ने आम देखे होंगे । 
ये भी होता है, के हथियार किसी और का होता है और उसे टांग कर रौब दिखाता कोई और घूमता नजर आता है ।अंत में ऐसी लापरवाही की कीमत कई परिवारों को चुकानी पड़ती है । 
मैं तो इतना ही सुझाव दे सकता हूँ के आप अगर किसी को रोक नहीं सकते तो कम से कम स्वयं ऐसे मंजर से दूर हो जाएँ क्योंकि सावधानी में ही सुरक्षा है ,ना जाने ऐसे फुकरों का अगला निशाना कोन बन जाए । 
धन्यवाद। 
विकास बिशनोई अधिवक्ता हिसार।

14 April 2016

नव वर्ष विक्रम संवत 2073 के उपलक्ष मैं न्यायालय परिसर में हवन का आयोजन !!!

दिनांक 08-04-2016, को भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वत 2073 के उपलक्ष में अधिवक्ता परिषद हिसार नें न्यायालय परिसर में हवन का आयोजन किया।इस अवसर पर न्यायिक अधिकारियों नें श्री कमल कान्त सेशन जज हिसार के नेतृत्व में हवन में समिल्लित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।श्री पुर्षोत्तम अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश,श्री SK शर्मा  अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश, की हवन के दौरान उपस्थिति उलेखनीय रही।इस आयोजन को सफल बनाने में बार एसोसिएशन हिसार का सहयोग सराहनीय रहा। बार अध्यक्ष श्री सुभाष मित्तल हवन में,यजमान की भूमिका में नजर आये।
            अधिवक्ताओं, बार एसोसिएशन के क्लर्क व अन्य कर्मचारियों ने भी हवन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया । न्यायालय परिसर में आये आमजन नें भी हवन में आहुति डाल कर व प्रशाद ग्रहण करके नव वर्ष का स्वागत किया व् सभी के मंगल की कामना की।
            श्री कमल कान्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हिसार नें इस अवसर पर हवन से पर्यावरण को होने वाले लाभों का जिक्र किया व अधिवक्ता परिषद के इस आयोजन की सराहना की। हिसार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुभाष मित्तल जी नें इस अवसर पर कहा के हवन से न केवल वातावरण की शुद्धि होती है अपितु इससे अंत:कर्ण की भी शुद्धि होती है ।
          अधिवक्ता परिषद हरियाणा के सचिव श्री राजेश जैन, हिसार शाखा के संरक्षक महोदय श्री SM आनदं, हिसार शाखा अध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, महिला प्रमुख श्रीमती मीनू शर्मा,शाखा सचिव श्री सुरेन्द्र बेरवाल,सह सचिव श्री विकास बिशनोई,कोषाध्यक्ष श्री साहिल शर्मा, बार एसोसिएशन हिसार के सचिव श्री राजेश कालीरामना,श्री हरीश शर्मा अधिवक्ता,श्री मनमोहन राय अधिवक्ता, श्रीमती रीटा नागपाल अधिवक्ता,श्री अभिनव जैन अधिवक्ता,श्री नरेंद्र नांगरु,श्री नरेश वर्मा अधिवक्ता,श्री कुलदीप पंवार अधिवक्ता, श्री रवि श्योकंद,श्री अभिजीत सोनी, श्री मनोज कुश, श्री राजेन्द्र पंघाल, श्रीमती निशी भार्गव अधिवक्ता,श्री संदीप लाम्बा,श्री सुरत सिंह अधिवक्ता,श्री सतिन्दर घनघस अधिवक्ता, क्लर्क विनोद शर्मा,क्लर्क कृष्ण कुमार सोनी,कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू राघव, आदि की उपस्थिति सराहनीय रही
         इस अवसर पर अधिवक्ताओं व न्यायिक अधिकारियों ने एकदूसरे को नव वर्ष की शुभकामनायें दी। सभी आगंतुकों के लिए जलजीरा शीतलपेय का आयोजन अधिवक्ता परिषद हिसार के सौजन्य से किया गया। अंत में प्रशाद वितरण के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ।



            

31 March 2016

Dy.DA श्री आत्मा राम बिशनोई को सेवानिवृत्ति पर स्मृति चिन्ह भेंट!!

आज उप जिला न्यायवादी के पद से सेवानिवृत हुए श्री आत्मा राम बिशनोई जी को अधिवक्ता परिषद् हिसार की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया,इस अवसर पर जलपान का भी आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर श्री राजेश जैन, विकास बिशनोई, हरीश शर्मा, सुरेन्द्र बेरवाल, श्री सुरेश शर्मा, मेजर हरचंद,अभिनव जैन-नरेश वर्मा व् अन्य काफी संख्या में अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।
जिला बार के प्रधान श्री सुभाष मित्तल की उपस्थिति इस अवसर पर उल्लेखनीय रही।
विदाई समारोह के सभी चित्र देखने के लिए कृप्या नीचे दिए लिंक को क्लीक करें:-
Retirement Party of Atma Ram DDA Hisar 31-03-2016

श्री आत्मा राम जी को स्मृतिचिन्ह भेंट करते हुए अधिवक्ता परिषद् के पदाधिकारिगण

हिसार जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सुभाष मित्तल व् मेजर हरचंद आत्मा राम जी को शुभकामनायें देते हुए

समूहचित्र
समूह चित्र
श्री चंद्रशेखर माननीय ADJ हिसार श्री आत्मा राम जी को शुभकामना देते हुए

श्री पुरुषोत्तम जी माननीय ADJ हिसार श्री आत्मा राम जी को शुभकामना देते हुए

श्री आत्मा राम जी पदभार मुक्त होने के लिए हस्ताक्षर करते हुए

समूह चित्र


07 March 2016

Justice N.K Sanghi Passes Away....

It is to be considered as a black day for legal fraternity of Harayna and Punjab as we have lost a very intelligent, talented Judge and equally good human being.
Justice Naresh Kumar Sanghi, passed away today.
He had a massive heart attack reportedly during his way back to his room after ‘darshan’ in TirupatiBalaji Temple, in Andhra Pradesh . Justice Sanghi was born on 05.06.1955 in the illustrious family of Lawyers at Narnaul (Haryana).   In the year 1980, he enrolled as an Advocate with Bar Council of Punjab & Haryana at Chandigarh and started practicing at Narnaul under the able guidance of his father Shri Hanuman Parshad Sanghi.  He became Deputy Advocate General, Haryana in the year 1996 and thereafter Additional Advocate General, Punjab in the year 2007. He had sworn in as an Additional Judge of Punjab & Haryana High Court on September 30, 2011.

His death is a huge loss to Adhivakta Parishad as he was a part of our organization being a founder member of Adhivakta Parishad Haryana.

Remembering his wonderful and gentle soul will remain forever in our hearts.
May he rest in peace!
Adhivakta Parishad Hisar

शुभ शिवरात्रि....

शिव की शक्ति,शिव की भक्ति

ख़ुशी की बहार मिले,

शिवरात्रि के पावन अवसर पर

आपको ज़िन्दगी की एक नयी अच्छी शुरुआत मिले

शुभ शिवरात्रि

अधिवक्ता परिषद,हिसार की तरफ से आप सब को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, शिव भोले से मनोकामना है के शिव भोले आपको सेहत,मान- सम्मान व् धन धान्य का आशीर्वाद दें...

06 March 2016

अनुपम खेर ने क्या कहा असहिष्णुता पर जानिये....

एक समारोह के दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कहा क़ि असहिष्णुता की बात देश में ऐसे लोग कर रहे हैं जो 20 -20 अंगरक्षक साथ लेकर चलते हैं,स्वयं को बुद्धिजीवी कहते हैं।
   देश के आमनागरिक को असहिष्णुता का अर्थ ही पता नहीं है। उसे तो केवल 2 वक्त की रोटी की फ़िक्र है।असहिष्णुता की चर्चा पांच तारा होटलों में शैम्पने पीते हुए अमीर और मश्हूर लोग ही कर रहे हैं । अनुपम ने कहा के मोदी सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य विपक्ष को हजम नहीं हो रहे इसलिए ये असहिष्णुता शब्द उन्होंने मोदी को घेरने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने के लिए ईजाद किया है । अनुपम ने राहुल गांधी के बारे में कहा के यदि वे मोदी के 1/10 हिस्से की बराबरी कर पाएं तो मेरा वोट राहुल को जाएगा
        अनुपम ने भाजपा के अंदर भी कुछ नाम गिनाये और नसीहत दी के इन लोगों को सुधारने की आवश्यकता है।
अनुपम ने कहा के वे प्रधानमंत्री की झूठी बढ़ायी नहीं कर रहे हैं। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगा दी है ।मंच पर मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला,जस्टिस गांगुली और अन्य लोग जो असहिष्णुता बढ़ने की बात कह रहे थे इन सबको अनुपम ने आड़े हाथों लिया। अनुपम खेर के भाषण के कुछ अंश .....



24 February 2016

Members Please Update personal information

(Action required by adhivakta parishad members only)

Respected Members
I request you to please fill the desired information by clicking the सदस्य परिचय पत्रक and press submit tab as it is necessary for updation of our Adhivakta Parishad data base
Thanks

सदस्य परिचय पत्रक

18 January 2016

MACT पर कार्यशाला आयोजित!!

दिनांक 15-01-2016 को अधिवक्ता परिषद् हिसार शाखा द्वारा एक विधिक कार्यशाला, जिला बार के कांफ्रेंस हाल में आयोजित की गयी, इसका प्रमुख विषय MACT रखा गया था।
सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रशनों के उत्तर श्री S.M ANAND वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संरक्षक अधिवक्ता परिषद हिसार ने बहुत ही साधारण प्रकार से व उदाहरण द्वारा दिए।
श्री S.M Anand जी का हार्दिक धन्यवाद।
संरक्षक महोदय ने अपने बहुत व्यस्त समय में से समय निकाल कर इस कार्यशाला को सफल बनाया।

कार्यशाला के कुछ चित्र






12 January 2016

स्वामी विवेकानन्द जयंती की हार्दिक शुभकामनायें !!

अधिवक्ता परिषद् हिसार की ओर से सभी नागरीकों को 12 जनवरी, स्वामी विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष में हार्दिक शुभकामनायें, सभी को स्वामी जी के बताये मार्ग पर चलकर अपना जन्म सार्थक करना चाहिए।



06 January 2016

पठानकोट के वीरों को श्रद्धांजलि दिंनाक 06-01-2016...

आज दिनांक 06-01-2016, को अधिवक्ता परिषद् हिसार के सदस्यों द्वारा नववर्ष 2016 के आगमन के उपलक्ष्य में जलपान का कार्यक्रम कचहरी परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा कुछ इस तरह रही के सर्वप्रथम पठानकोट में वीरगति को प्राप्त हुए हमारे सशस्त्र बलों के जवानों को 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व उसके उपरान्त बैंगलोर राष्ट्रीय अधिवेशन में समिल्लित होकर हिसार पहुंचे परिषद् के सदस्यों का अभिनन्दन पुष्प माला पहना कर किया गया।इस अवसर पर बैंगलोर से वापिस आये सदस्यों ने अपने अपने संस्मरण अन्य सदस्यों के साथ साँझा किये व सभी ने जलपान का आनंद भी लिया ।धन्यवाद
आज के कार्यक्रम के कुछ चित्र...












केरल के युवक द्वारा पठानकोट शहीद के विषय में अशोभनीय टिप्पणी..