06 March 2016

अनुपम खेर ने क्या कहा असहिष्णुता पर जानिये....

एक समारोह के दौरान अभिनेता अनुपम खेर ने कहा क़ि असहिष्णुता की बात देश में ऐसे लोग कर रहे हैं जो 20 -20 अंगरक्षक साथ लेकर चलते हैं,स्वयं को बुद्धिजीवी कहते हैं।
   देश के आमनागरिक को असहिष्णुता का अर्थ ही पता नहीं है। उसे तो केवल 2 वक्त की रोटी की फ़िक्र है।असहिष्णुता की चर्चा पांच तारा होटलों में शैम्पने पीते हुए अमीर और मश्हूर लोग ही कर रहे हैं । अनुपम ने कहा के मोदी सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य विपक्ष को हजम नहीं हो रहे इसलिए ये असहिष्णुता शब्द उन्होंने मोदी को घेरने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने के लिए ईजाद किया है । अनुपम ने राहुल गांधी के बारे में कहा के यदि वे मोदी के 1/10 हिस्से की बराबरी कर पाएं तो मेरा वोट राहुल को जाएगा
        अनुपम ने भाजपा के अंदर भी कुछ नाम गिनाये और नसीहत दी के इन लोगों को सुधारने की आवश्यकता है।
अनुपम ने कहा के वे प्रधानमंत्री की झूठी बढ़ायी नहीं कर रहे हैं। मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगा दी है ।मंच पर मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला,जस्टिस गांगुली और अन्य लोग जो असहिष्णुता बढ़ने की बात कह रहे थे इन सबको अनुपम ने आड़े हाथों लिया। अनुपम खेर के भाषण के कुछ अंश .....



No comments:

Post a Comment